रायपुर raipur। खरोरा और अभनपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आराोपियों केे पास से कुल 28 पाव देशी शराब और बिक्री रकम 780 रुपए जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम केसला में दबिश देकर आरोपी अक्षय बंजारे 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 13 पाव देशी शराब और बिक्री रकम 400 रुपए जब्त किया है। वहीं अभनपुर पुलिस ने अभनपुरा के यादव ढाबा के पास दबिश देकर आरोपी शंकर खुटे 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 15 पाव देशी शराब और बिक्री रकम 380 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।