Damrua

damrua logo
damrua logo

BREAKING:दो कार और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर पांच की मौत

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के बड्डूपुर क्षेत्र में दो कार और एक ई-रिक्शा के बीच हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड्डूपुर क्षेत्र के इन्हाेतापुर गांव के पास महमूदाबाद से आ रहे ई रिक्शा की कार से टक्कर हो गई, जिसके बाद बेकाबू कार सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। इस बीच एक अन्य कार भी ई रिक्शा से टकरा गई, जिससे रिक्शा पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे लोगों को रौंद दिया।

 

उन्होने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान इरफान अनवर अली, अजीज अहमद, ताहिरा बानो, साबिया बानो और वहीदुल निशा के रूप में हुई है। घायलों में सायरा बानो, अक्सा और विवेक शामिल हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram