Damrua

damrua logo
damrua logo

China new move bangladesh:चीन की नई चाल, बंगलादेश की जमात-ए-इस्लामी के सहारे भारत के खिलाफ रच रहा साजिश

ढाका  । चीन भारत के खिलाफ साजिशें रचने में कभी रुका है और न ही कभी सुधरेगा।अब बांग्लादेश के सहारे भारत के खिलाफसाजिशें रचने का सिलसिला चलाया जा रहा है।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक चीन बांग्लादेश में भारत विरोधी संगठनों से मुलाकात कर रहा है।

चीन बांग्लादेश की नई सरकार और इस्लामिक दलों से अपनी दोस्ती बढ़ा रहा है, जो कहीं न कहीं भारत के लिए बुरी खबर है।दो दिन पहले ही चीनी राजदूत याओ वेन जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश पार्टी के ऑफिस पहुंचे, यहां उन्होंने पार्टी की प्रशंसा भी की। चीनी राजदूत ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी एक सुसंगठित पार्टी है।बता दें कि जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश में भारत का विरोध करती है, इस पर शेख हसीना सरकार ने बैन लगा दिया था, लेकिन मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने इस प्रतिबंध को हटा दिया। दरअसल जमात ए इस्लामी पूरी तरह से भारत विरोधी पार्टीरही है।चीन और जमात ए इस्लामी की दोस्ती भारत के लिए चिंता का विषय है।खासतौर पर कट्टरता की दिशा में।यह वही पार्टी है जिस परशेख हसीना ने बैन लगाया था।बैन इसलिएलगाया गया था कि पार्टी के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के सबूत मिले थे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram