Damrua

damrua logo
damrua logo

बाबा रामदेव की पतंजलि के दंत मंजन में नॉन वेज मैटीरियल का दावा, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। बाबा रामदेव की मुश्किलें फिर बढऩे वाली हैं। उनकी कंपनी पतंजलि के उत्पाद दिव्य दंत मंजन में नॉनवेज मैटेरियल होने का दावा किया गया है। इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार, पतंजलि, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता एडवोकेट यतिन शर्मा ने आरोप लगाया गया है कि कंपनी अपने दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन (कटलफिश) नाम का मांसाहारी पदार्थ यूज करती है।

एडवोकेट यतीन शर्मा में यह भी बताया गया है कि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल के बावजूद उस प्रोडक्ट पर ग्रीन यानी वेजिटेरियन लेबल दिया गया है। इस पर कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस संजीव नरूला ने केंद्र सरकार और पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को भी नोटिस जारी किया, जो यह प्रोडक्ट बनाती है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram