Damrua

CG Transfer News:नगरीय प्रशासन के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से जारी एक आदेशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में कार्यरत 36 कर्मचारियों को नई पदस्थापना दी गई है। इनमें खेल कुमार पटेल मुनपाअ आरंग को नपं समोदा, श्रीमती शीतल चंद्रवंशी मुनपाअ नपं समोदा को नपाप आरंग, अमलदीप मिंज मुनपाअ नपं वाड्रफनगर को नपं पेण्ड्रा चंदन मानकर मुनपाअ नपं भखारा को नपं फिंगेश्वर तथा कन्हैया निर्मलकर प्रमुनपाअ नपाप पेण्ड्रा को नपाप रतनपुर पदस्थ किया गया है। इसके अलवा भी अन्य अधिकारी व कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है।

देखें सूची :-

download 11

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram