Damrua

damrua logo
damrua logo

तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 51 हजार, इस समाज ने किया बड़ा ऐलान

damrua logo

 

सड़क पर घूमने वाले पशु अब आवाराÓ नहीं निराश्रितÓ कहे जाएंगे, मध्य प्रदेश सरकार ने किया नया नामकरण

भोपाल । समाज के जिस दंपती के यहां तीसरी संतान जन्म लेगी, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा और समाज के कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. यह ऐलान माहेश्वरी समाज ने किया है. राजस्थान के किशनगढ़ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में यह फैसला लिया गया.अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के कार्यकारी सदस्य रमेश माहेश्वरी ने बताया कि सर्वे कराने पर जानकारी मिली है कि अभी समाज की आबादी घटकर 8 लाख तक आ गई है. जबकि पहले 15-16 लाख तक थी. इसलिए फैसला लेना पड़ा ताकि समाज की आबादी एक बार फिर बढ़ सके.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram