Damrua

CG News:डायरिया ने ली मासूम बच्चों की जान

जांजगीर janjgir । जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आज फिर डायरिया ने अमोदा गांव के दो मासूम बच्चों को की जान ले ली. वहीं तीन ग्रामीणों का अस्पताल में इलाज चल रहा. मासूमों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम अमोदा गांव पहुंची है. chhattisgarh news जांजगीर चांपा जिला के अमोदा गांव में 3 वर्षीय बालक और 7 वर्षीय बच्ची को रात से उल्टी दस्त हो रही थी. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि गांव के 3 लोगों का चापा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सौ.जनता से रिश्ता..

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram