सारंगढ़– बिलाईगढ़।। राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में प्रवेश सत्र 2024-25 एवं 2025-26 में संचालित व्यवसाय छमाही व्यवसाय डीसीएम, एक वर्षीय व्यवसाय कोपा, स्टेनो हिन्दी, वेल्डर और द्विवर्षीय व्यवसाय विद्युतकार, फिटर एवं एमएमव्ही आदि कोर्स में प्रवेश के लिए 11 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल सीजी आईटीआई डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन cgiti.cgstate.gov.in खुला है। प्रवेश हेतु नवीन रजिस्टर्ड आवेदन पत्रों एवं पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्रों में से संयुक्त प्रावीण्य सूची के आधार पर चयन सूची जारी कर प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। इन व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक युवाओं से नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।