GPM/NHT।।राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर वास्तविक किसानों से धान खरीदी किया जा रहा है। इस दौरान धान खरीदी की अवैध भंडारण ,परिवहन एवं बिक्री आदि पर विशेष निगरानी रखने के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है । निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने विशेष नगरानी दलों एवं उड़नदोस्तों का गठन किया है।
खाद एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा स्टॉक से अधिक अवैध भडारण होने पर तीन गोदामों के कुल 190 क्विंटल धान जप्त किया है, जिनके विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जय मां काली ट्रेडिंग कंपनी पेंड्रा के गोदाम में स्टॉक अभिलेख से अधिक अवैध रूप से भंडारित 90 क्विंटल तथा निलेश एंड कपनी व साक्षी ट्रेडर्स गौरेला के गोदाम में 50-50 क्विंटल धान जप्त किया गया।