लेबर ठेकेदार ने मजदूरों की मजदूरी नहीं दी मजदूर पहुंचे गरीब मजदूरों के हितैषी इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास
मामला ग्राम पंचायत अमलडीया गौरेला के मजदूरों कासामने आया है जिनसे लेवर ठेकेदार इतवारु निवासी देवर गांव ने गौरेला कोट परिसर में चल रहे लोक निर्माण विभाग के कार्य में काम कराया बाद में मजदूरों की मजदूरी नहीं दिया बार बार मांगने के बाद भी लेवर ठेकेदार ने पैसा देने से इंकार कर दिया साथ ही धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना है करते रहो गरीब आदिवासी मजदूर अपनी मजदूरी नहीं मिलने से परेशान आखिर गरीब मजदूर की आवाज जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक के पास जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में पहुंचे और अपनी शिकायत लिखित में दी जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने तत्काल ठेकेदार शीनू राव को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी जिसके बाद शीनू राव ने बताया कि बात सही है लेवर ठेकेदार इतवारु ने मजदूरों का पैसा नहीं दिया और मेरे काम को भी नहीं कर रहा जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी मजदूरों को कल बुलाते हुए कहा कि गरीब मजदूर के साथ लगातार अन्याय हो रहा है अब ऐसे लोगों पर सीधे कारवाई कराई जाएगी और मामले को शासन प्रशाशन के संज्ञान में सीधे दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी से भुक्तान पर रोक लगाने की बात की जाएगी जब तक लेवर की मजदूरी नहीं दी जाती है और अब इंटक परिवार पूरे जिले में जहां भी हमारे मजदूर काम करते हैं उन सभी जगह का दौरा भी करेगी आगे अध्यक्ष ने कहा कि शर्म नहीं आती है ऐसे ठेकेदारों को जो करोड़ों का कार्य करते हैं और गरीब मजदूर जो अपना खून पसीना बहाते हैं उनकी मजदूरी नहीं देते हैं इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने सख्त लहजे में कहा है कि अब किसी को नहीं बक्सा जायेगा एक एक संस्थान में दौरा कर जिले के आला अधिकारियों को पूरी जानकारी दी जाएगी और सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी जिले में लगातार मजदूरों का शोषण करने वालों के खिलाफ अगर कारवाई नहीं होती है तो इंटक परिवार अब धरना प्रदर्शन करने में भी पीछे नहीं हटेगी हमारा एक ही उद्देश्य है मजदूरों को उनका हक आधिकार सम्मान के साथ दिलाना मजदूर किसी के गुलाम नहीं है अगर आज मजदूर काम ना करें तो बड़े बड़े उद्योग धरे के धरे रह जाएंगे आगे अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द संगठन की बैठक बुलाई जाएगी और इस पर आगे ठोस कदम उठाया जाएगा और अभी इन मजदूरों की जो ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया है उसके खिलाफ कल मामला सीधे थाना प्रभारी से लेकर श्रम अधिकारी को सौंपा जाएगा और उसके खिलाफ लेवर एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी साथ ही जब तक लेवर का भुक्तान नहीं किया जाता है तब ठेकेदार के भुक्तान पर रोक लगाने की मांग की जाएगी आज शिकायत देने वालों में मजदूर एवन बाई दुर्गा मार्को शिल्पा मार्को माया मार्को और बाकी रेजा मौजूद रही


























