Damrua

लेबर ठेकेदार ने मजदूरों की मजदूरी नहीं दी मजदूर पहुंचे गरीब मजदूरों के मसीहा इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास

लेबर ठेकेदार ने मजदूरों की मजदूरी नहीं दी मजदूर पहुंचे गरीब मजदूरों के हितैषी इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास

मामला ग्राम पंचायत अमलडीया गौरेला के मजदूरों कासामने आया है जिनसे लेवर ठेकेदार इतवारु निवासी देवर गांव ने गौरेला कोट परिसर में चल रहे लोक निर्माण विभाग के कार्य में काम कराया बाद में मजदूरों की मजदूरी नहीं दिया बार बार मांगने के बाद भी लेवर ठेकेदार ने पैसा देने से इंकार कर दिया साथ ही धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना है करते रहो गरीब आदिवासी मजदूर अपनी मजदूरी नहीं मिलने से परेशान आखिर गरीब मजदूर की आवाज जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक के पास जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में पहुंचे और अपनी शिकायत लिखित में दी जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने तत्काल ठेकेदार शीनू राव को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी जिसके बाद शीनू राव ने बताया कि बात सही है लेवर ठेकेदार इतवारु ने मजदूरों का पैसा नहीं दिया और मेरे काम को भी नहीं कर रहा जिसके बाद अध्यक्ष इदरीश अंसारी मजदूरों को कल बुलाते हुए कहा कि गरीब मजदूर के साथ लगातार अन्याय हो रहा है अब ऐसे लोगों पर सीधे कारवाई कराई जाएगी और मामले को शासन प्रशाशन के संज्ञान में सीधे दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी से भुक्तान पर रोक लगाने की बात की जाएगी जब तक लेवर की मजदूरी नहीं दी जाती है और अब इंटक परिवार पूरे जिले में जहां भी हमारे मजदूर काम करते हैं उन सभी जगह का दौरा भी करेगी आगे अध्यक्ष ने कहा कि शर्म नहीं आती है ऐसे ठेकेदारों को जो करोड़ों का कार्य करते हैं और गरीब मजदूर जो अपना खून पसीना बहाते हैं उनकी मजदूरी नहीं देते हैं इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने सख्त लहजे में कहा है कि अब किसी को नहीं बक्सा जायेगा एक एक संस्थान में दौरा कर जिले के आला अधिकारियों को पूरी जानकारी दी जाएगी और सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी जिले में लगातार मजदूरों का शोषण करने वालों के खिलाफ अगर कारवाई नहीं होती है तो इंटक परिवार अब धरना प्रदर्शन करने में भी पीछे नहीं हटेगी हमारा एक ही उद्देश्य है मजदूरों को उनका हक आधिकार सम्मान के साथ दिलाना मजदूर किसी के गुलाम नहीं है अगर आज मजदूर काम ना करें तो बड़े बड़े उद्योग धरे के धरे रह जाएंगे आगे अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द संगठन की बैठक बुलाई जाएगी और इस पर आगे ठोस कदम उठाया जाएगा और अभी इन मजदूरों की जो ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया है उसके खिलाफ कल मामला सीधे थाना प्रभारी से लेकर श्रम अधिकारी को सौंपा जाएगा और उसके खिलाफ लेवर एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी साथ ही जब तक लेवर का भुक्तान नहीं किया जाता है तब ठेकेदार के भुक्तान पर रोक लगाने की मांग की जाएगी आज शिकायत देने वालों में मजदूर एवन बाई दुर्गा मार्को शिल्पा मार्को माया मार्को और बाकी रेजा मौजूद रही

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram