Damrua

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बेटी परी सिंघई ने 12वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान 92.40 रहा प्रतिशत

प्रशांत डेनियल 7828438374

Screenshot 2025 05 08 19 15 09 06 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बेटी परी सिंघई ने 92.40 अंको के साथ 12वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. परी सिंघई गौरेला की रहने वाली हैं और सेमरा के आत्मानंद स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है जहां पढ़ाई के स्तर को बहुत अच्छा बताते हुए परी सिंघई ने बताया कि शिक्षकों एवं स्वयं की मेहनत से आज में इस मुकाम को हासिल कर पाई हूं. सीए बनने का सपना है.

IMG20250508132623

IMG20250508144808

 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता एवं अपने पिता भाई बहनों को दिया जिन्होंने उनकी पढ़ाई में उनका पूरा सहयोग किया और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य तिवारी सर का भी हृदय से आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि तिवारी सर लगातार बच्चों को मोटिवेट करते रहते हैं. परी सिंघाई ने अपनी माता को अपनी सफलता का सूत्र बताए एवं अपनी माता के विषय में चर्चा करते हुए उनकी आंखें भर आई और वह अपने माता के लिए आभारी दिखाई दी. परी ने बताया की जब भी समय मिलता था वह अपने समय को यूं ही टाइम पास करने में नहीं काम आती थी परंतु उसे समय का सदुपयोग करते हुए वह पूरा समय पढ़ाई में ध्यान लगती थी

 

वहीं परी की माता ने बेटी के जिले में प्रथम स्थान आने पर भारी खुशी जताई है एवं अपनी बेटी के आगे के भविष्य के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा है अपनी बेटी की इस सफलता को देखकर माता की आंखें  खुशी से भर आयी. वहीं परी के पापा ने बताया कि स्वामी आत्मानन्द स्कूल खुल जाने से बच्चों को जिले में बहुत लाभ प्राप्त हुआ है एवं जो शिक्षा गुरुजनों के द्वारा दी गई वह बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुत ही अच्छे शिक्षा थी जिसके कारण मेरी बेटी जिले में टॉप कर पाई है

IMG20250508132639
IMG20250508132822
IMG20250508132759
IMG20250508144809
IMG20250508144802

पढ़ने वाले अन्य बच्चों के लिए उन्होंने एक शिक्षा की बात कही उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने कभी भी अपने सेल्फ मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया उनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है वह अपनी मम्मी के मोबाइल का इस्तेमाल केवल जरूरत के समय में करती हैं. सोशल मीडिया से वह  बहुत दूर है. अन्य सहपाठियों के लिए  शिक्षा देना चाहती हूं कि आप भी सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें और लगातार अपने माता-पिता के आशीर्वाद में बढ़ते चले जाएं मोबाइल का इस्तेमाल कम करें.

Screenshot 2025 05 08 19 15 21 68 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वही सुशासन तिहार के मध्य नजर गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुके देकर शहर की बेटी का सम्मान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram