प्रशांत डेनियल 7828438374
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बेटी परी सिंघई ने 92.40 अंको के साथ 12वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. परी सिंघई गौरेला की रहने वाली हैं और सेमरा के आत्मानंद स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है जहां पढ़ाई के स्तर को बहुत अच्छा बताते हुए परी सिंघई ने बताया कि शिक्षकों एवं स्वयं की मेहनत से आज में इस मुकाम को हासिल कर पाई हूं. सीए बनने का सपना है.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता एवं अपने पिता भाई बहनों को दिया जिन्होंने उनकी पढ़ाई में उनका पूरा सहयोग किया और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य तिवारी सर का भी हृदय से आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि तिवारी सर लगातार बच्चों को मोटिवेट करते रहते हैं. परी सिंघाई ने अपनी माता को अपनी सफलता का सूत्र बताए एवं अपनी माता के विषय में चर्चा करते हुए उनकी आंखें भर आई और वह अपने माता के लिए आभारी दिखाई दी. परी ने बताया की जब भी समय मिलता था वह अपने समय को यूं ही टाइम पास करने में नहीं काम आती थी परंतु उसे समय का सदुपयोग करते हुए वह पूरा समय पढ़ाई में ध्यान लगती थी
वहीं परी की माता ने बेटी के जिले में प्रथम स्थान आने पर भारी खुशी जताई है एवं अपनी बेटी के आगे के भविष्य के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा है अपनी बेटी की इस सफलता को देखकर माता की आंखें खुशी से भर आयी. वहीं परी के पापा ने बताया कि स्वामी आत्मानन्द स्कूल खुल जाने से बच्चों को जिले में बहुत लाभ प्राप्त हुआ है एवं जो शिक्षा गुरुजनों के द्वारा दी गई वह बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुत ही अच्छे शिक्षा थी जिसके कारण मेरी बेटी जिले में टॉप कर पाई है
पढ़ने वाले अन्य बच्चों के लिए उन्होंने एक शिक्षा की बात कही उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने कभी भी अपने सेल्फ मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया उनके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है वह अपनी मम्मी के मोबाइल का इस्तेमाल केवल जरूरत के समय में करती हैं. सोशल मीडिया से वह बहुत दूर है. अन्य सहपाठियों के लिए शिक्षा देना चाहती हूं कि आप भी सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें और लगातार अपने माता-पिता के आशीर्वाद में बढ़ते चले जाएं मोबाइल का इस्तेमाल कम करें.
वही सुशासन तिहार के मध्य नजर गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुके देकर शहर की बेटी का सम्मान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.