रायगढ़ डमरुआ।।खनिज विभाग द्वारा लगातार अभियानों के बावजूद खनन माफिया के अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं लग पाया है। हाल ही में विभाग ने दो हाइवा वाहनों को अवैध रूप से चूना पत्थर परिवहन करते हुए जब्त किया, जिनमें से एक की टीपी समाप्त हो चुकी थी और दूसरा बिना टीपी के ओडिशा जा रहा था। चोरी किए गए खनिजों का खनन और परिवहन लगातार जारी है, बावजूद इसके कि विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है। इसी क्रम में छातामुड़ा चौक पर गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एटी 4129 को पकड़ा गया, जिसमें बिना रॉयल्टी पर्ची के चूना पत्थर लदा हुआ था।
इसके बाद बड़े भंडार क्षेत्र में वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएफ 5204 को भी जब्त किया गया।इसमें भी चूना पत्थर लोड मिला लेकिन पर्ची नहीं थी। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। खरसिया में गाड़ी क्रमांक ओडी 16 एच 1187 को भी जब्त किया गया। इसमें डोलोमाइट लोड था। गाड़ी सक्ती के डोलोमाइट माइनिंग कॉर्पोरेशन के क्रशर से निकली थी और राउरकेला के प्रभु स्पंज उद्योग में जा रही थी। इसकी टीपी 8 मार्च की थी लेकिन वैधता अवधि समाप्त हो चुकी थी। वाहन को जब्त कर लिया गया। तीनों वाहनों पर पेनाल्टी की कार्रवाई की जा रही है।
मौन है सारंगढ़ के अफसर
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में खनिजों की चोरी पहले से अधिक बढ़ गई है। टिमरलगा, गुड़ेली, कटंगपाली, साल्हेओना और सेंदुरस जैसी जगहों पर खदानें और क्रशर प्लांट मौजूद हैं, जहां से बिना पर्ची के ही वाहन निकल रहे हैं। खनिज बैरियर टिमरलगा में कोई जांच-पड़ताल नहीं होती, और सारंगढ़ का खनिज विभाग भी इस विषय पर मौन है।