सारंगढ़ ।जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिल रहा है। ताजा मामले में कटंगपाली क्षेत्र में स्थित संजय मिरी के डोलोमाइट खदान पर जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर दीपक पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही पोकलेन मशीन को सीज कर दिया गया।
मीडिया की खबरों के बाद प्रशासन हरकत में आया
डमरुआ सहित अन्य मीडिया संस्थानों ने कटंगपाली में हो रहे अवैध खनन की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की थीं। इसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की योजना बनाई। शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने बोंदा मुड़ा स्थित संजय मिरी के खदान पर दबिश देकर अवैध खनन को पूरी तरह रोक दिया।
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
खनिज विभाग के अनुसार, जब्त की गई पोकलेन मशीन पर आगे क्या पेनल्टी लगाई जाएगी या इसे कब छोड़ा जाएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माइनिंग इंस्पेक्टर दीपक पटेल ने बताया कि संजय मिरी द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा था, जिस पर सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने साफ कहा कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
खनिज विभाग एक्शन मोड में
इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। उनकी टीम भी पूरी ईमानदारी से इस मुहिम में जुटी हुई है।
कटंगपाली में हुई इस कार्रवाई ने न केवल प्रशासन की सख्ती को दिखाया, बल्कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के लिए एक कड़ा संदेश भी दिया है।
