डमरुआ न्यूज़ /रायगढ़। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव द्वारा एक जूनियर अधिवक्ता से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी मरकाम रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के समक्ष पहुंचे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं का आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिवक्ता संघ आंदोलन करेगा और नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करेगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से की गई शिकायत
इस घटना से आहत रायगढ़ अधिवक्ता संघ के जूनियर अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) श्रीमती नेहा यती मिश्रा से की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) से इस विषय में बात की और मामले को गंभीर मानते हुए डिपार्टमेंटल जांच के निर्देश दिए।

अब अधिवक्ता संघ पुलिस प्रशासन से अपेक्षा कर रहा है कि दोषी थाना प्रभारी पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
