Damrua

CG News:मोहब्बत की कीमत पिता को चुकानी पड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार

मोहब्बत,पिता की हत्या

Mahasamund News।।जिले के ग्राम मालीडीह में एक युवक ने अपने दो साथियों के सहयोग से अपनी मोहब्बत(प्रेमिका) के पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। घटना ने बिरबिरा के जंगल में अंजाम लिया, जहां आरोपियों ने लाश को छिपा दिया था। यह पूरा प्रकरण तुमगांव थानाक्षेत्र का है।

Also Read: छत्तीसगढ़ में चुनावों को लेकर बड़ा उलटफेर! क्या 6 महीने और टलेंगे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव? » 

मोहब्बत (प्रेमिका) के पिता की हत्या का कारण..

सूत्रों के अनुसार, आरोपी मोहित अपनी प्रेमिका से बेहद मोहब्बत करता था और उससे विवाह करने की इच्छा रखता था। लेकिन लड़की के पिता, हीराधर पटेल, ने विवाह के लिए सहमति नहीं दी, जिससे मोहित आक्रोशित हो गया। मोहित अपने दोस्तों, पंकज और मनोज के साथ मिलकर हीराधर को बिरबिरा के जंगल ले गया। वहां, आरोपियों ने हथौड़े से वार कर हीराधर की हत्या कर दी और उसके शव को वहीं छुपाकर भाग गए।

Also Read: कांग्रेस और पत्रकार के बीच तीखी बहस, विधानसभा में हंगामा और प्रदर्शन!..देखे वीडियो » 

प्रार्थी गोविन्द पटेल ने 17 दिसंबर की शाम को अपने चाचा हीराधर पटेल (51 वर्ष) के लापता होने की सूचना स्थानीय थाने में दी। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक हीराधर पटेल के साथ मोहित पटेल भी उपस्थित था। मोहित पटेल को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या का अपराध स्वीकार किया। इस प्रकरण में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त बाइक और हथौड़ा बरामद किया। इसके आधार पर धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram