Damrua

कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर पर तंज कसते हुए कहा, ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर पर तंज कसते हुए कहा, ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’

 

Kullu/Rns। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी सांसद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में भा.ज.पा. की जीत पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सफलता का श्रेय दिया। इस दौरान कंगना ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर भी तंज कसते हुए उन्हें “खिसियानी बिल्ली” कहा।

READ THIS: दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाए, हार पर दी प्रतिक्रिया »

प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय देते हुए कंगना ने कहा

कंगना रनौत ने भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “आज भारत की जनता पीएम मोदी को एक ब्रांड मानती है और यही ब्रांड भारत की सफलता का प्रतीक है। आज देश में स्थिर सरकार और विकास की जरूरत है, जबकि कांग्रेस एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है।”

 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है और वह एक आदर्शवादी नेता हैं। कंगना ने यह भी जोड़ा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का चुनाव पार्टी हाईकमान करेगा।

 

स्वरा भास्कर पर कंगना का तंज

कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की हार को लेकर कहा, “स्वरा का हाल खिसियानी बिल्ली जैसा हो गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि वहां के बच्चे-बच्चे की जुबां पर मोदी का नाम था। जो लोग देश को तोड़ने की बातें करते थे, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया।

 

कंगना के आने वाले प्रोजेक्ट्स

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इमरजेंसी फिल्म में नजर आएंगी, जो उनके निर्देशन में तैयार हो रही है। फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका में होंगी और यह 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन अहम भूमिका में होंगे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram