•राजनांदगांव पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा
•थाना सिटी कोतवाली और सायबर सेल का संयुक्त ऑपरेशन: चाकूबाजी के आरोपी पर शिकंजा
कैलाश नगर में हुए हमले का एक आरोपी पकड़ा गया, दो की तलाश जारी
Assault And Stabbing
ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर 2024 को कैलाश नगर निवासी प्रार्थी कृष्णा रजक ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राहुल भट्ट (20), पीटर, और सन्नी ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज और चाकू से हमला कर उसे घायल किया। प्रकरण में धारा 296, 118 (1), 351 (2), 3 (5) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी संजय बरेठ के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
19 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल भट्ट को कंचनबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पीटर और सन्नी के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम की सराहना:
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के निरीक्षक संजय बरेठ, प्र. आर. शंभूनाथ द्विवेदी, जी. सिरील कुमार, आरक्षक भुनेश्वर जायसी, और सायबर सेल के प्र. आर. अनित शुक्ला व आरक्षक अविनाश झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फरार आरोपियों की तलाश जारी, पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी।