Nashili Davai रीवा।।जिले की गढ़ थाना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 नवंबर 2024 को 894 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप (कीमत 1,51,980) और 16,320 नग पीयन स्पास प्लस व अल्प्राजोलम कैप्सूल (कीमत 71880 जब्त किए। इनकी कुल कीमत 2,23,860 है। पुलिस ने मौके से आरोपी नारायण द्विवेदी (उम्र 28, निवासी लौरी नंबर 1) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लौरी नम्बर 1 में एक व्यक्ति नशीले सिरप बेच रहा है।