Raipur News:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशा मुक्त अभियान “निजात” के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गुढियारी थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।इसे भी पढ़ते चले:सीएमएचओ कार्यालय सारंगढ़ में 18 और 19 नवंबर को होगा वाक-इन
गुढियारी थाना पुलिस को सूचना मिली कि पानी टंकी के पास गोगांव तिराहा पर एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी गुढियारी ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर रेड की। मौके पर आरोपी साहिल टंडन उर्फ दादू (24 वर्ष), निवासी शीतला तालाब के पास, पुरानी बस्ती, गोगांव को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी से 35 पौवा देशी मदिरा मसाला, जिसकी कीमत ₹3850 है, बरामद की गई।
आरोपी पर की गई कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 686/24 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जप्त संपत्ति
35 पौवा देशी मदिरा मसाला,कुल कीमत: ₹3850
पुलिस की अपील
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री या नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है।अंत में इसे भी पढ़े:Crime Exposed:पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्ध को नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया