Raipur News:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन में रायपुर पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंधात्मक और लघु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में थाना गोलबाजार पुलिस ने एक आरोपी को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
और भी पढ़े:Mission Nashamukt: पुलिस ने 40 लीटर अवैध महुआ शराब पकड़ा
घटना का विवरण
दिनांक 17.09.2024 को थाना गोलबाजार पुलिस को सूचना मिली कि जवाहर चौक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
मौके पर हरीश निहाल (20 वर्ष), निवासी सिविल लाइन बिजली ऑफिस के पास, थाना सिविल लाइन, रायपुर को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध रूप से रखा गया एक स्टील का धारदार चाकू बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 353/2024 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
पुलिस की अपील
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध हथियार या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी रखेगी।