रायपुर: पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन पर रेंज साइबर थाना टीम द्वारा साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर विवेचना की जा रही है। इस कड़ी में रेंज साइबर थाना द्वारा शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को 24 परगना वेस्ट बंगाल, द्वारिका दिल्ली, विजयवाडा आंध्रप्रदेश और कोलार कॉलोनी भोपाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़े:CG में खतरनाक सड़क हादसा: ट्रकों में टक्कर, ड्राइवर घायल
केश 1: प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318(4), 3(5), 238, 111 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। इस मामले में पहले ही उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब दो और आरोपी, सुमन सिल और देवराज कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में 84 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में होल्ड कराए गए हैं।
केश 2: प्रार्थी अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर 99 लाख रुपए ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराई थी। इस पर अपराध क्रमांक 644/24 धारा 318(4), 61 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना को सौंपी गई थी। विवेचना के दौरान आरोपी दीपक, जो छिपकर दिल्ली के जेजे कॉलोनी में रह रहा था, को गिरफ्तार किया गया।
केश 3: प्रार्थी महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.16 करोड़ रुपए की ठगी की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना रेंज साइबर थाना को सौंपे जाने के बाद, बैंक खाता सप्लायर आरोपी सैयद जानी बासा को विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पूर्व में अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।