Bilaspur News।।पुलिस ने अवैध कबाड़ के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 34.80 लाख रुपये का माल जब्त किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
ऐसे चला पुलिस का ऑपरेशन
मीडिया से लगातार मिल रही अवैध कबाड़ कारोबार की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत सख्त निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने एक गुप्त अभियान चलाते हुए कबाड़ माफिया के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 4.80 लाख रुपये का कबाड़ और करीब 30 लाख रुपये के तीन वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Also Read:पुलिस की सफलता: हत्या के मामले में फरार बंदी रायपुर से हथियारों के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी
. मोहम्मद इमरान (39 वर्ष), निवासी तालापारा
मोहम्मद जुनैद खान (49 वर्ष), निवासी नूरानी मस्जिद के पास
मनोज कुमार दुबे (28 वर्ष), मूल निवासी दूसरे जिले का
फरार: फिरोज कबाड़ी, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
आरोपियों पर लगेगा शिकंजा
पुलिस ने साफ कर दिया है कि शहर में अवैध कबाड़ के कारोबार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि पुलिस की नजर अपराधियों पर है और जो लोग कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनके लिए पुलिस ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि या तो वो अपनी गतिविधियां बंद करें, या फिर शहर छोड़ दें।
अवैध कबाड़ कारोबारियों के लिए चेतावनी: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से अवैध धंधों में संलिप्त अपराधियों को सख्त संदेश मिलेगा।