रायपुर, 09 नवम्बर (आरएनएस): रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई पर्स स्नैचिंग की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहबा बाजार डूमरतालाब तिवारी कॉलोनी में रहने वाली नीरा सोनी, जो बैरन बाजार स्थित बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में नर्स हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 नवंबर की सुबह 9:30 बजे के करीब उनके हैंडबैग को तीन अज्ञात युवकों ने झपट लिया और फरार हो गए।
घटना के दौरान नीरा ई-रिक्शा से मोहबा बाजार चौक पहुंची थीं और दूसरे ऑटो में बैठकर अस्पताल जा रही थीं। तभी जी.ई. रोड पर गौरी किराया भंडार के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उनके पास आए और उनका हैंडबैग छीनकर भाग गए। इस घटना के बाद थाना आजाद चौक में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही, आरोपियों द्वारा उपयोग की गई मोटरसाइकिल की जानकारी भी जुटाई। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और उन्हें पकड़ने की कोशिशें तेज कीं।
जांच के दौरान पुलिस ने सरस्वती नगर निवासी विकास मरकाम को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में इस पर्स स्नैचिंग की घटना को अपने दो साथियों – सुंदरू देवार और भूपेंद्र कुमार धु्रव के साथ मिलकर अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने बाद में सुंदरू देवार और भूपेंद्र कुमार धु्रव को भी गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों के पास से छीना गया हैंडबैग, उसमें रखे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन, चांदी की पायल, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है। इस सामान की कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास मरकाम (20 वर्ष), सुंदरू देवार (18 वर्ष), और भूपेंद्र कुमार धु्रव उर्फ बबलू (18 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।