Damrua

CG:ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी, लाखों की चांदी और ज्वेलरी पार, CCTV फुटेज में संदिग्ध कैद

Dhamtari News।।छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात राधेकृष्ण ज्वेलर्स की दुकान में एक शातिर चोर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रिसाई पारा की है, जहां आधी रात दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये की चांदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले उड़ा।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि चोर तक पहुंचा जा सके।

 

दुकानदार के अनुसार, चोरी आधी रात को हुई और चोर लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है और हर संभावित दिशा में जांच की जा रही है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram