Damrua

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध

• 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध

टेक्नोलॉजी डेस्क डमरुआ।।ऑस्ट्रेलिया में बच्चों में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की बढ़ती लत को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को घोषणा की कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उनका कहना है कि बच्चों का सोशल मीडिया पर अत्यधिक समय बिताना उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इसके चलते बच्चे न केवल अपनी पढ़ाई से दूर हो रहे हैं, बल्कि वे फिजिकल एक्टिविटी में भी कम रुचि ले रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि टेक कंपनियां बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रही हैं। उनका कहना था कि यह कदम बच्चों को संभावित खतरों से बचाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला माता-पिता के हित में लिया गया है, ताकि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से दूर रख सकें।

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अल्बनीज ने इस साल की शुरुआत में भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर उम्र सीमा लगाने का मुद्दा उठाया था। यह प्रतिबंध उनकी सरकार का पहला ऐसा कदम है, जो बच्चों को सोशल मीडिया से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram