Raipur News रायपुर।।रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राधास्वामी नगर के हनुमान मंदिर के सामने बस स्टैंड के पास से दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 06 किलो 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 70,000 रुपये है।
गुरुवार को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि दो व्यक्ति अपने बैग में गांजा लेकर बस स्टैंड के पास खड़े हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती योगेश देवांगन और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह ने एंटी क्राइम यूनिट और पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी को निर्देश दिए कि आरोपियों को तत्काल मौके पर जाकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस की संयुक्त टीम ने निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल कार्रवाई की। एंटी क्राइम यूनिट और पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मिलकर सूचना में बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हीरा लाल साहू और मोती रायकवार बताया, जो कि मूलतः मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
गांजा तस्करी का खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लाए हैं और इसे रायपुर में सप्लाई करने की योजना थी। यह जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बरामद 06 किलो 970 ग्राम गांजा की बाजार में कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. हीरा लाल साहू – उम्र 65 वर्ष, पिता का नाम स्व. भोती लाल साहू, निवासी ग्राम अष्ट परसवार, थाना बहरी, जिला सिधी, मध्यप्रदेश।
2. मोती रायकवार – उम्र 40 वर्ष, पिता का नाम मिट्ठन रायकवार, निवासी जिला दमोह, मध्यप्रदेश।
निजात अभियान के तहत सख्त कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ ‘निजात अभियान’ चला रही है। इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही को तेज़ करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय ने बताया कि इस तरह के अभियान से नशे के अवैध कारोबारियों में डर और कानून का भय बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर पुलिस का मुख्य उद्देश्य नशा और उसके कारोबार को जड़ से खत्म करना है ताकि समाज सुरक्षित और स्वस्थ बन सके। निजात अभियान के तहत कई बड़ी गिरफ्तारियां और तस्करों पर कार्रवाई की जा चुकी है, और यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार चलता रहेगा।
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस अभियान में कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अनिल पांडेय, आरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, कमल धनगर और प्रशांत शुक्ला शामिल रहे। इन सभी ने मिलकर यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 472/2024 के तहत नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और उनके अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाती है और दोषी पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहे हैं या नहीं।
उड़ीसा से लेकर आए थे गांजा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था। रायपुर में इस प्रकार की गांजा तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता है। यह मामला भी उड़ीसा से गांजा तस्करी कर लाने और रायपुर में उसे बेचने के प्रयास का है, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया।
निजात अभियान का लक्ष्य
पुलिस का निजात अभियान नशे और अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार पर नियंत्रण पाना है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के कारोबार को समाप्त करना, नशे के आदी व्यक्तियों को पुनर्वास दिलाना और समाज में जागरूकता लाना है। नशा समाज को भीतर से खोखला कर देता है, और युवा पीढ़ी विशेष रूप से इसकी चपेट में आती है। इस अभियान के जरिए पुलिस न केवल नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है, बल्कि समाज में इसके दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूकता फैला रही है।
अगली कार्यवाही…
रायपुर पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि वह नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और भी तेज करेगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने थानों और विशेष टीमों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नशीली सामग्री बेचने वालों और तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं।