Damrua

दो अलग-अलग दहलाने वाली घटनाएं:पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या,पिता ने बेटी की गला घोंट कर जान ली

उरई Urai news। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के मानपुर में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था और उसने दो लोगों से कोर्ट मैरिज कर रखी थी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मानपुर निवासी प्रीतम सिंह ने अपनी पत्नी कुसुमा देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का चरित्र संदिग्ध था और वह दो लोगों से कोर्ट मैरिज कर रखी थी। कई बार घर से भाग जाने की धमकी भी देती थी। इसी बात से गुस्सा होकर उसने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह की एक और घटना में मंगलवार को भुगैचा गांव में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। बेटी मोबाइल पर किसी लड़के से बात कर रही थी, जिस पर पिता ने गुस्सा होकर डंडे से उसके सिर पर वार किया और फिर गला घोंट दिया। विशेष न्यायाधीश डकैती कोर्ट ने दोषी पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram