Jashpur News।जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर बटाईकेला में लूट के दौरान हुई हत्या की घटना को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए 15 गांवों के जंगलों की छानबीन की और क्षेत्र के 11 पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। घटना में जेल से छूटे कुख्यात अपराधी रवि उरांव की संलिप्तता सामने आई, जिसे मुखबिर की सूचना और सायबर सेल की तकनीकी सहायता से पकड़ा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 05.11.2024 को संचू कुमार गुप्ता अपने कियोस्क बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) में पैसे के लेन-देन में व्यस्त थे। उसी समय, दो आरोपी – रवि उरांव उर्फ रवि कुजूर और रातू राम, निवासी लालगुडा बटाईकेला कांसाबेल, बिना नंबर की बजाज मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। किराना दुकान में चॉकलेट और पानी खरीदने का बहाना बनाकर दोनों आरोपी बैंक में घुसे। रवि ने अपने पास रखे झोले में कट्टा निकाला और संचू से पैसे डालने को कहा। विरोध करने पर रवि ने कट्टे के बट से संचू के सिर पर वार किया।
इसी बीच संचू की दादी, उर्मिला बाई, बीच-बचाव करने आईं तो रवि ने उन पर कट्टे से फायर कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी भागने लगे। अंजू यादव ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मोटरसाइकिल छोड़कर बटाईकेला के जंगल की ओर भाग निकले।
पुलिस कार्यवाही:
घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी और उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। सभी संभावित रास्तों पर नाकेबंदी की गई। घटना स्थल के आसपास के 15 गांवों के जंगल और 11 पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ दिनों पहले जेल से छूटे लूट के आरोपी रवि उरांव को कांसाबेल में देखा गया था।
सभी सुराग जोड़ते हुए और तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी रातू राम को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में रातू राम ने पूरे घटना क्रम को स्वीकार करते हुए बताया कि लूट की योजना दोनों ने जशपुर जिला जेल में ही बना ली थी।
दिनांक 06.11.2024 को पुलिस ने बटाईकेला में हुए हत्या कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि उरांव की तलाश जारी है।
सम्मान:
सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।
कार्यवाही में योगदान देने वाले अधिकारी/कर्मचारी: प्रभारी एसडीओपी बगीचा, अति.पु.अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक अषोक यादव, स.उ.नि. राजेश यादव, स.उ.नि. नीता कुर्रे, स.उ.नि. चैहान, उप निरीक्षक विवेक भगत, सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, स.उ.नि. हरिशंकर राम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।