Damrua

CG News:फरारी काट रहे हत्या का प्रयास एवं लूट का आरोपी जनार्दन नायक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 

हत्या के प्रयास और लूट के मामले में फरार चल रहे जनार्दन नायक को पुलिस ने दबोचा, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

जनार्दन नायक के खिलाफ थाना आस्ता में दुष्कर्म, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।

 

उस पर अपराध क्रमांक 52/23 के तहत धारा 294, 506, 323, 34, 325, 307, 394 भा.द.वि. में केस दर्ज था।

 

मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण:

प्रार्थी रामदेव राम नायक, निवासी ग्राम कोड़ी, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड) ने दिनांक 10.10.2023 को थाना आस्ता में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र, मनोज नायक, दिनांक 09.10.2023 को अपने रिश्तेदार को गांव तलोरा छोड़ने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की और उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में ग्राम हर्राडीपा के पास पाया। मनोज को उपचार के लिए जिला अस्पताल जशपुर लाया गया, फिर डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया।

होश में आने के बाद मनोज ने बताया कि हर्राडीपा गांव के पास उसे जनार्दन नायक और एक अन्य साथी ने रोका। पुरानी रंजिश के कारण गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और टांगी से हमला कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया। उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत अन्य सामान भी लूट लिए। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना आस्ता में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

 

गिरफ्तारी और जांच 

दिनांक 04.11.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी जनार्दन नायक अपने गांव हर्राडीपा में छिपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। जनार्दन नायक ने अपराध में शामिल होना स्वीकार किया, और उसकी गिरफ्तारी के दौरान लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

 

जांच दल का सराहनीय योगदान:

इस प्रकरण में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्र.आर. सुरेश गौर, प्र.आर. संदीप एक्का, आर. जगनारायण, आर. अम्बुज सिंह, आर. अविज खलखो और म.आर. अल्पना एक्का का सराहनीय योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram