Damrua

ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष बनाए गए प्रशांत डेनियल

 

ग्लोबल जर्नीलिस्ट एंड मिडिया संघ का हुआ जीपीएम मे गठन
प्रशांत डेनियल बनाये गए अध्यक्ष

IMG 20241021 WA0473

संगठन के लोगों नें शपथ ले कर संगठन को एक बनाये रखने को कहा
जीपीएम कृष्णा पाण्डेय
ग्लोबल जर्नीलिस्ट एंड मिडिया संघ कि जीपीएम जिला इकाई का गठन बड़े उत्शाह के साथ किया गया. बैठक मे कई पत्रकार नहीं पहुच पाए परन्तु कई पत्रकार पहुंच कर अपना समर्पण संघ को दिया.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा पाण्डेय कि उपस्थिति मे 21/10/24सोमवार को पेंड्रा के इंदिरा गार्डन मे साम 4बजे बैठक हुवा जिसमे उपाध्यक्ष अरविन्द बनफ़र, सचिव विकास गुप्ता, कोसाध्यक्स अनमोल रतन केसरवानी, मिडिया प्रभारी मिथिलेश आयाम, संरक्षक रितेश गुप्ता को दायित्व सौपा गया तथा अन्य पत्रकार को सभी को संचालक बनाया गया.

IMG 20241021 WA0473 1
IMG 20241022 WA0348

पूर्व मे श्री पाण्डेय नें पत्रकारों को व्यक्तव्य दे कर सम्बोधित किया इसके बाद प्रशांत नें भी पत्रकारों ही हित कि बात बताई.
अब जल्द ही संगठन का अग्रिम कार्यवाही कर लिया जायेगा तथा प्रदेश स्तर पर होने वाले मीटिंग रतन पुर मे अन्य कमिया पूरा कर ली जाएगी

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram