ग्लोबल जर्नीलिस्ट एंड मिडिया संघ का हुआ जीपीएम मे गठन
प्रशांत डेनियल बनाये गए अध्यक्ष
संगठन के लोगों नें शपथ ले कर संगठन को एक बनाये रखने को कहा
जीपीएम कृष्णा पाण्डेय
ग्लोबल जर्नीलिस्ट एंड मिडिया संघ कि जीपीएम जिला इकाई का गठन बड़े उत्शाह के साथ किया गया. बैठक मे कई पत्रकार नहीं पहुच पाए परन्तु कई पत्रकार पहुंच कर अपना समर्पण संघ को दिया.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा पाण्डेय कि उपस्थिति मे 21/10/24सोमवार को पेंड्रा के इंदिरा गार्डन मे साम 4बजे बैठक हुवा जिसमे उपाध्यक्ष अरविन्द बनफ़र, सचिव विकास गुप्ता, कोसाध्यक्स अनमोल रतन केसरवानी, मिडिया प्रभारी मिथिलेश आयाम, संरक्षक रितेश गुप्ता को दायित्व सौपा गया तथा अन्य पत्रकार को सभी को संचालक बनाया गया.
पूर्व मे श्री पाण्डेय नें पत्रकारों को व्यक्तव्य दे कर सम्बोधित किया इसके बाद प्रशांत नें भी पत्रकारों ही हित कि बात बताई.
अब जल्द ही संगठन का अग्रिम कार्यवाही कर लिया जायेगा तथा प्रदेश स्तर पर होने वाले मीटिंग रतन पुर मे अन्य कमिया पूरा कर ली जाएगी
