प्रशांत डेनियल
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे भस्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा. कर्मचारियों के मन मे उच्च अधिकारियो का कोई भय नही दिख रहा. जिसका परिणाम यह है की लोग शासन को जमकर चूना लगा रहे है जहाँ एक ओर सुशासन के सरकार मे आम जनता के हित मे अच्छी योजनाये शासन लेकर आ रही है लेकिन जमीनी इस्तर पर लोगो को केवल ठगा जा रहा है
वही एक मामला गौरेला के नेवसा पंचायत से निकल कर सामने आया है जहाँ स्कूल प्रांगण के अंदर मंच का निर्माण किया गया है जो की पूर्व मे निर्मित मंच के ऊपर ही निर्माण कर दिया गया है जिसकी सूचना मिलते ही इसकी शिकायत जनपद पंचायत गौरेला, निर्माण विभाग गौरेला sdo से की गयी.
इस विषय पर इंजिनियर से बात करने पर पता चला की उनके द्वारा इस निर्माण कार्य को रोकने के लिए नोटिस दिया गया था और जहाँ 16 mm का सरिया इस्तेमाल मे लाना था जो की इस्टेमेट मे है उसके विरोध मे जबरदस्ती कार्य एजेंसी के द्वारा 12 mm का सरिया इस्तेमाल किया गया और इंजिनियर के मना करने के बाद भी गुडवत्ता हीन निर्माण कार्य करा दिया गया है.
जांच हेतु प्रतिवेदन देने के बाद भी sdo, ई, एवं सम्बंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे जो की अपने आप मे सन्धिगता को दर्शाता है.
जिला प्रशासन की इस प्रकार की उदासीनता के कारण आम जनता परेशान है.
जल्द यदि इन विषयों को गंभीरता से नहीं लिया जाता तो माननीय उच्च न्यायालय में इसकी शिकायत करी जाएगी.