Damrua

ग्राम पंचायत नेवसा मे बड़ा कमाल पहले से बने चबूतरे के ऊपर कर दिया गया मंच निर्माण. शासन के पैसे का हो रहा जमकर दुरूपयोग

प्रशांत डेनियल

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे भस्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा. कर्मचारियों के मन मे उच्च अधिकारियो का कोई भय नही दिख रहा. जिसका परिणाम यह है की लोग शासन को जमकर चूना लगा रहे है जहाँ एक ओर सुशासन के सरकार मे आम जनता के हित मे अच्छी योजनाये शासन लेकर आ रही है लेकिन जमीनी इस्तर पर लोगो को केवल ठगा जा रहा है

IMG 20241022 185207
Oplus_131072

वही एक मामला गौरेला के नेवसा पंचायत से निकल कर सामने आया है जहाँ स्कूल प्रांगण के अंदर मंच का निर्माण किया गया है  जो की पूर्व मे निर्मित मंच के ऊपर ही निर्माण कर दिया गया है जिसकी सूचना मिलते ही इसकी शिकायत जनपद पंचायत गौरेला, निर्माण विभाग गौरेला sdo से की गयी.

IMG 20241022 190237
Oplus_131072

इस विषय पर इंजिनियर से बात करने पर पता चला की उनके द्वारा इस निर्माण कार्य को रोकने के लिए नोटिस दिया गया था और जहाँ 16 mm का सरिया इस्तेमाल मे लाना था जो की इस्टेमेट मे है उसके विरोध मे जबरदस्ती कार्य एजेंसी के द्वारा 12 mm का सरिया इस्तेमाल किया गया और इंजिनियर के मना करने के बाद भी गुडवत्ता हीन निर्माण कार्य करा दिया गया है.

जांच हेतु प्रतिवेदन देने के बाद भी sdo, ई, एवं सम्बंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे जो की अपने आप मे सन्धिगता को दर्शाता है.

जिला प्रशासन की इस प्रकार की उदासीनता के कारण आम जनता परेशान है.

जल्द यदि इन विषयों को गंभीरता से नहीं लिया जाता तो माननीय उच्च न्यायालय में इसकी शिकायत करी जाएगी.

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram