Damrua

शिक्षा विभाग का बाबू सालों से कर रहा है जमीन का धंधा, सरकारी कर्मचारी या भूमाफिया..

 

रायगढ़ जिले में लगातार जमीन खरीदी बिक्री मामले में सरकार को चुना लगाया जा रहा है एक ताजा मामला है शिक्षा विभाग का बाबू सालों से कर रहा है जमीन का धंधा,प्राची विहार और मेडिकल कालेज रोड में अवैध कालोनी बनाकर कमाये लाखों रुपए

IMG 20241018 172927

जमीन की खरीद बिक्री से लाल हुए इस बाबू के कारनामे सुनकर रह जाएंगे आप हैरान, अवैध कालोनी में बेचे दर्जनों प्लॉट न रोड न नाली न बुनियादी सुविधाएं दी न प्रशासन से ली वैध अनुमति,,छोटे छोटे प्लाट काटे और बना दी अवैध कालोनी,बसा दिए दर्जनों घर

स्थानीय लोगों की माने तो शिक्षा विभाग के इस बाबू के खिलाफ प्रशासन को करनी चाहिए कड़ी कार्यवाही प्राची विहार के लोगों की माने तो जमीन के कुछ एक टुकड़े को दो अलग अलग लोगों को बेची,,प्रशासन स्वत: संज्ञान लेकर अगर मामले के निष्पक्ष जांच करे तो बाबू जेल चला जाये गा

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram