Damrua

छत्तीसगढ़ की इंदिरा फेलो प्रीति मांझी और उनके शक्ति अभियान टीम द्वारा सूरजपुर में 12 की छात्रा से गैंगरेप, दरिंदगी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

गौरेला |

IMG 20241016 WA0349

छत्तीसगढ़ की इंदिरा फेलो प्रीति मांझी और उनके शक्ति अभियान टीम द्वारा सूरजपुर में 12 की छात्रा से गैंगरेप, दरिंदगी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. स्कूलों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कहा गया कि देश के साथ ही प्रदेश में लगातार महिला विरोधी हिंसा बढ़ रहा है. महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराध में सरकार की चुप्पी समझ से परे हैं. सूरजपुर में ही सीएम के दौरे का बहाना बताकर दो दिनों तक पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गईं जो कि शर्मनाक है. हस्ताक्षर अभियान विशेषकर मिश्री देवी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, कस्तूरबा बाई हायर सेकेण्डरी स्कूल गौरेला एवं विष्णु विद्या मंदिर स्कूल लालपुर में चलाया गया. इंदिरा फेलो प्रीति मांझी के नेतृत्व में चलाई गईं इस अभियान में सुनीता, रहमतिया बाई, रीनू रजक आदि शामिल हुए. सभी स्कूल के छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध के स्वर को मजबूत किया.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram