गरियाबंद gariyabandh News। एक तेज रफ्तार कार पैरी नदी पुल के एप्रोच रोड को तोड़ती हुई पुल के नीचे जा गिरी। हादसे में पुल के नीचे बैठी दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। ज्ञात हो कि बारुला स्थित पैरी नदी पुल पर एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई.
कार पुल के एप्रोच रोड से 15 फीट नीचे गिर गई और वहां बैठी दो महिलाओं पर जा गिरी. इस हादसे में दोनों महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. कार में सवार दो लड़कियां भी घायल हुई हैं. बताया जा रहा है कि कार में जीजा सालियां दशहरा देखने फुलकंरा जा रही थी, तभी यह घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है।