कांकेर kanker news। जिले के लारगांव स्थित दुर्गा पंडाल में देर रात एक भालू अचानक घुस आया. घटना उस समय की है जब पंडाल में लगभग 10 ग्रामीण सो रहे थे. भालू तेल पीने की लालच में पंडाल में घुस गया, लेकिन गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया. ग्रामीणों ने स्थिति को संभालते हुए शांति बनाए रखी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कांकेर जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. भालू के अलावा तेंदुए भी रिहायसी इलाकों में घुसकर हिंसक हो रहे हैं. इन जंगली जानवरों की गतिविधियों से वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बीते कुछ दिनों में तेंदुए ने बच्चों सहित अन्य लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय से लगे डुमाली गांव में एक साथ पांच तेंदुए देखे गए थे, जिससे वन विभाग अलर्ट मोड पर है. आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।