Damrua

Juari :पार्षद, पत्रकार खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने मारा छापा 2.29 लाख जब्त

कुल 16 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

भिलाई bhilai news । छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने जामुल, छावनी और खुर्सीपार के टीआई और उनकी टीम को लेकर देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने पुरानी भिलाई थाने में जुए की बड़ी कार्रवाई की। इसमें पार्षद, पत्रकार सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर 2.29 लाख रुपए और कई गाडिय़ों को जब्त किया गया है। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यहां जुए की फड़ बैठती है। उन्होंने इसकी जानकारी एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी। एसपी ने निर्देश दिया कि रात में जैसे ही जुआ की फड़ बैठे वो छापेमार कार्रवाई करें। एसपी के निर्देश पर सीएसपी ने खुद छावनी टीआई चेतन चंद्राकर, जामुल टीआई केपलि देव पाण्डेय और खुर्सीपार के टीआई अबर भारद्वाज को बुलाया। उन्हें कहा गया कि वो अपने खास सिपाहियों को लेकर उनके साथ चले। इसके बाद करीब 15-20 पुलिस आधिकारियों और टीआई की टीम देर रात पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र पहुंची। पुलिस की रात 11 बजे टीम शारदा चौक चरोदा पहुंची। वहां उन्होंने एक घर में छापेमारी की तो अंदर 16 लाख ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को अंदर ही गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 29 हजार रुपए और ताश पत्ती को जब्त किया। गिरफ्तार करने वाले में दो बड़े नाम जिसमें एक नाम भिलाई तीन चरोदा निगम के पार्षद एम एंथोनी और पत्रकार का नाम है। पुलिस ने जुआरियों के पास से तीन कार और 9 मोटराइकिल और स्कूटी जब्त किया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram