Damrua

damrua logo

छत्तीसगढ़ का यह अनोखा मामला:कलेक्टर को भगवान जान कर दंपत्ति पहुंचे जमीन पर शष्टांग प्रणाम करते,कहा हमारी गुहार सुने

Advertisements

सारंगढ़ sarangarh news.।आपने सुना या देखा होगा की लोग कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्याओ लेकर बड़ी उम्मीद से आते है लेकिन छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में कुछ अनोखा देखने को मिला ।एक दंपत्ति अपने हाथो में कुछ कागजात और आवेदन पत्र लेकर शष्टांग प्रणाम करते कलेक्ट्रेट पहुंचे ।

Advertisements

गौरतलब हो कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान दंपत्ति ने शाष्टांग प्रणाम करते हुए जमीन पर लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई। दंपत्ति का आरोप है कि पिछले 24 वर्षों से उनकी जमीन अपर सोनिया जलाशय योजना के डूबान क्षेत्र में है, लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

Advertisements

बता दे की आप अक्सर नवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओ और माता के भक्तो को माता के दरबार में हाथ में नारियल लेकर लेटते लूडकते जाते देखे होंगे ठीक उसी तरह एक दंपत्ति कलेक्टर जनदर्शन में अपनी समस्या का गुहार लगाने पहुंचा।

दंपत्ति का कहना था कि मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों को बार-बार आवेदन दिए, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में दंपत्ति ने अपने शरीर पर आवेदनों को चस्पा किया और मुख्य सड़क से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक शाष्टांग करते हुए पहुंचे। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनकी जमीन जलाशय योजना के तहत डूबान क्षेत्र में आ गई थी, लेकिन मुआवजे के लिए सरकारी प्रक्रिया में फंसे हुए हैं। 24 सालों से लगातार सरकारी कार्यालयों और मुख्यमंत्रियों के दरवाजे खटखटाने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। दंपत्ति ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर उन्हें मुआवजा नहीं मिलता, तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे। अपर कलेक्टर वर्षा बंसल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जानकारी लेकर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि इस बार दंपत्ति को न्याय मिल पाता है या वे फिर से सरकारी तंत्र का शिकार बनकर रह जाएंगे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram