Damrua

CG ग्रामीण और खिलाड़ी की वेशभूषा में पुलिस टीम ने ग्राम चीतापाली में मारा छापा,भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद

Advertisements
Advertisements

 

Advertisements

कोरबा korba। कोरबा-चांपा मार्ग में संचालित उरगा पुलिस ने ग्राम चीतापाली के पास नाला किनारे छापा मारा। यहां 20 भट्टी में महुआ शराब बनाई जा रही थी, उसे नष्ट किया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से 5 सौ लीटर महुआ शराब जब्त की। हालांकि, शराब बनाने वाले ग्रामीण नाला पार करके भाग निकले। बताया जा रहा हैं की उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू अपने साथ ग्रामीण व खिलाडिय़ों के भेषभूषा में 15 जवानों को लेकर ग्राम चीतापाली पार करके नाला के पास पहुंचे। यहां बढ़ी संख्या में ग्रामीण भट्टी में बर्तन चढ़ाकर महुआ शराब बनाने में जुटे थे, जो उन्हें देखकर दुसरी ओर से नाला पार करके जंगल में भाग निकले। पुलिस को मौके पर 20 भट्टी में महुआ शराब बनते मिली। मौके से पुलिस टीम ने 5 सौ लीटर शराब जब्त करने के साथ ही 3 हजार किलो महुआ पास जब्त किया। शराब बनाने में प्रयुक्त 41 बड़े बर्तन भी मिले। पुलिस ने सभी भट्टी को तोड़कर नष्ट कर दिया।

Advertisements
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram