Damrua

Police took action on ganja:एक बार फिर गांजा तस्करों के मंसूबे पर पानी फिरा…पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के निर्देश डोंगरीपाली पुलिस ने की कार्रवाई

Sarangarh सारंगढ़।(Police took action on ganja)सारंगढ़ जिले के पुलिस विभाग की कमान जबसे एसपी पुष्कर शर्मा ने संभाली है गांजा तस्करों की नीद उड़ गई है कप्तान के निर्देश में एक के बाद एक अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्रवाई से पूरा माफिया दहशत में है ।

 बता दे की जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है 

जो पुलिस अधीक्षक व पुलिस अति अधीक्षक के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 20.09.2024 के ग्राम बिरनीपाली के आगे मुखबीर की सुचना पर एक नीला रंग का स्लेंडर प्लस मोटर साइकल वाहन क्रमांक CG 28 एन 7588 में सवार व्यक्ति को घेराबन्दी कर रोका आरोपी कमल किशोर साहू पिता डमरू लाल साहू उम्र 24 वर्ष सा0 घुरू थाना सकरी जिला बिलासपुर से कुल 04 किलो 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 80000/- ( रू.) का बरामद कर जप्त किया गया।

तथा घटना में प्रयुक्त वाहन घटना में प्रयुक्त एक कला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकिल वाहन क्रमांक CG 28 एन 7588 कीमती करीबन 40000 / (चालीस हजार रू.), एक नग मोबाईल हेडसेट कीमती करीबन 5000 रू. को NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram