Damrua

आरक्षण खत्म नहीं होगा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी : किसने कहा पूरी खबर पढ़े

पालघर paalghar। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले (आरपीआई-ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आर्थिक आधार पर आरक्षण के पक्ष में हैं। वहीं, राहुल गांधी ने हाल ही में अपने अमेरिका दौरे के दौरान एक संबोधन में आरक्षण खत्म करने की बात कही थी। इस पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं तो उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी लोगों को संविधान की किताब दिखा रहे थे। उस दौरान राहुल गांधी गाना गा रहे थे कि मोदी सरकार आएगी तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। लोग राहुल गांधी और भारत के लोगों के समूह द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को समझ चुके हैं। अगर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। राहुल गांधी को बचपना बंद कर देना चाहिए। राहुल गांधी को भारत के बाहर देश की आलोचना करना बंद कर देना चाहिए। ना तो उनकी सरकार कभी आएगी और ना ही राहुल गांधी कभी आरक्षण खत्म कर पाएंगे। उन्हें देश के बाहर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। मैं कहता हूं कि राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए।

वहीं आरक्षण खत्म करने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा था, कल किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं… लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं – मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। हम 50त्न की सीमा से आगे आरक्षण लेंगे।

दरअसल, राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत की। इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनसे देश में आरक्षण को लेकर सवाल पूछे। इस मौके पर राहुल गांधी ने एक बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि सही समय आने पर कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी।

00

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram