डमरुआ डेस्क। रूद्री में एक छात्र के खोए हुए मोबाइल को महिला आरक्षक अमृता सिंह सेंगर ने ईमानदारी और तत्परता से वापस लौटाया। हर्ष कुमार साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिंचाई कॉलोनी रूद्री, अपने मोबाइल के साथ सड़क पर घूम रहे थे, जब उनका फोन रास्ते में गिर गया।
धमतरी पुलिस के रक्षित केंद्र में पदस्थ महिला आरक्षक अमृता सिंह सेंगर ने ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क पर गिरे हुए मोबाइल को देखा और तुरंत उसे उठाया। उन्होंने बिना देर किए, मोबाइल के मालिक हर्ष कुमार को ढूंढने की पहल की और रूद्री थाना प्रभारी को सूचित किया। इसके बाद, हर्ष कुमार और उनके परिजनों को रूद्री थाना बुलाकर उनका मोबाइल उन्हें सौंपा गया।
हर्ष कुमार साहू ने कहा कि यदि उनका मोबाइल किसी गलत हाथ में चला जाता, तो उन्हें अपनीमती वस्तु वापस मिलने की संभावना कम होती। मोबाइल सही सलामत लौटाने पर उन्होंने धमतरी पुलिस का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।