बोकारो bokaro। दरअसल धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले के उत्तखनन के मामले में पुलिस ने बोकारो के दुग्धा में रहनेवाले युवक पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी हेमराज ने ही ये सबकुछ किया। आखिर में 24 वर्षीय हेमराज सुबह में बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाने लगा। इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए। जिसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची। हेमराज मौके पर मौजूद अपने घरवालों की बात मानने को भी तैयार नहीं था। आखिर में घंटों की जद्दोजहद के बाद युवक को नीचे उतारा गया। बाघमारा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि अवैध कोयला खनन के मामले में हेमराज सहित अन्य लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई थी, उसे नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। वहीं हेमराज का कहना है कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उसे पुलिस जानबूझ कर परेशान कर रही है।