Damrua

Sarabila news:डोंगरीपाली ने पकड़ा 22 किग्रा गांजा

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है 

जो पुलिस अधीक्षक व पुलिस अति अधीक्षक के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 05.09.2024 को मुखबीर की कि सुचना पर ग्राम गौरडीह तिराहा पास

आरोपी नाम पोपट सिंह पिता फगुनवा मूईया उम्र 60 वर्ष साकिन महुवाखेडा थाना साहनगर जिला पन्ना (म0प्र0) को एक सफेद रंग का पीकप वाहन क्रमांक में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 440000/- ( रू.) के साथ पकड़ा गया।

NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram