करनाल । जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कंगना रनोट के खिलाफ कड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि कंगना को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
दरअसल, सत्यपाल मलिक हरियाणा के करनाल में आयोजित सिख महासम्मेलन में पहुंचे थे। मलिक का कहना है कि कंगना के बयान अक्सर लोगों के खिलाफ होते हैं और यह बहुत गलत बात है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कंगना के बयानों के लिए माफी मांगने से बात नहीं बनेगी, बल्कि उन्हें तो जिस पार्टी मे वो है उस पार्टी ने ही उसे बाहर निकाल देना चाहिए। क्योंकि वह राजनीति में नाबालिग हैं और पार्टी में रहने के लायक नहीं हैं।
इसी दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। उनके समय में आतंकवादी श्रीनगर के पास भी नहीं आते थे, लेकिन अब फौज पर हमले हो रहे हैं।