Damrua

damrua logo
damrua logo

एसए संपत कुमार व श्रीमती जारिता लैटफलांग पीसीसी के नए सचिव

रायपुर raipur। कांग्रेस ने विभिन्न प्रदेशों और केन्द्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों का फेरबदल कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ में एसए संपत कुमार और श्रीमती जारिता लैटफलांग प्रभारी सचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का संयुक्त सचिव बनाया गया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि 25 राज्यों में कांग्रेस प्रभारियों को बदला गया है। वहीं बलौदाबाजार मामले में जेल में निरुद्ध विधायक देवेन्द्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं कांग्रेस मुख्यालय में एक दर्जन नए लोगों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram