मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2.Ó भारत के साथ-साथ दुनिया भर में आतंक मचा रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फिल्म का अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा सहित साउथ की कई फिल्मों के साथ बड़ा टकराव हुआ था. हालांकि स्त्री 2Ó ने इन सबको बुरी तरह पछाड़ दिया है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है. फिल्म घरेलू बाजार में तो ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है वहीं वर्ल्डवाइज भी इस फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन कर लिया है.स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 456 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 350 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. वहीं, स्त्री 2 ने अपने दूसरे शुक्रवार को कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की है. आइए जानते हैं. स्त्री 2 ने 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है और फिल्म का कुल नेट कलेक्शन कितना हो गया है.बता दें, स्त्री 2 ने नौवें दिन अपने दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. स्त्री 2 ने आठवें दिन 18.3 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, स्त्री 2 का 9 दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 327 करोड़ रुपये हो गया है. स्त्री 2 के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह 456 करोड़ रुपये भारत में ग्रॉस कलेक्शन 386 करोड़ रुपये हो गया है.स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 327 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर वार- (318.01 करोड़ रु.), बजरंगी भाईजान- (320.34 करोड़ रु), सुल्तान- (300.45 करोड़ रु) और पद्मावत- (302.15 करोड़ रु.) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.स्त्री 2Ó 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है. पहला पार्ट जहां स्त्रीÓ के इर्द-गिर्द था तो वहीं स्त्री 2Ó में सरकटे का आंतक चंदेरी गांव के लोगों को खौफजदा किए हुए है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, आपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने अहम रोल निभाया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का भी कैमियो है. स्त्री 2Ó मैडॉक्स सुपरनेचुरल यूनिवर्स की फिल्म है.