पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी आप बीती बताई
राजा खान Raigarh. शहर हर के एक अधिवक्ता और कुछ जमीन दलालों ने मिलकर एक व्यक्ति से डेढ़ करोड़ रु से अधिक की ठगी करने का काम किया है।। इनकी लिखित शिकायत की लेकर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात की है।
उन्हे अपनी आप बीती बताते हुए पीड़ित ने न्याय की मांग की,वही पीड़ित के बताए अनुसार पुलिस अधीक्षक ने उन्हे संबंधित मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
घटना के विषय में बताते गांजा चौक निवासी रवि नारायण षड़ंगी ने मिडिया कर्मियों को बताया कि उसके अधिवक्ता गोपी राम यादव ने किस तरह उसका भरोसा जीतकर ग्राम गोवर्धनपुर तहसील रायगढ़ में स्थित उसके भाई बटवारे की जमीन का प्रकरण लड़ते हुए न केवल उससे 25 से 30 लाख रु खर्चे के नाम पर ले लिए। बल्कि उसकी जमीनों का बिना उसके और उसके परिजनों की जानकारी के कुछ जमीन माफियाओ के साथ मिलकर धोखे से सौदा कर लिया। इतना ही नहीं वकील ने उनकी जमीनों के सौदे के नाम पर कई लोगों से लाखों की रकम यह कह कर ले ली,मुझे जमीन हर हाल में बेचनी है।
वकील ने उसके खाते की एक जमीन 3/2 रकबा 3.15 एकड़ को जमीन दलाल और किसी अन्य के साथ मिलकर उनकी बिना सहमति के जबरन किसी जमीन कारोबारी हेमसागर पटेल को मात्र 15 लाख रु एकड़ में बेचने का असफल प्रयास किया था। जब मैंने उन्हें बताया कि जिस जमीन का सौदा तुम कर रहे हों वह आपसी समझौते के अनुसार चार भाईयों के हिस्से की जमीन है। मैं अकेला इस जमीन को नहीं बेच पाऊंगा। साथ ही इस जमीन का बाजार मूल्य 50 लाख रु प्रति एकड़ के आसपास है।इस बात वकील गोपी यादव और जमीन माफियों ने उनसे बदतमीजी करनी शुरू कर उन्होंने मात्र 15 लाख रु प्रति एकड़ भाव में तीन एकड़ जमीन को बेचना का कुचक्र रचा। वो किसी तरह वह रजिस्ट्री कार्यालय से बाहर निकलकर अपने होटल आ गये। यहां अपने भाइयों और परिचितों को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद उनकी सलाह पर आप वापस अपने घर झारखंड चले गए।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उनके वापस जाने के बाद से लगातार उसके वकील और दलाल उन्हे फोन पर यह धमकाते रहे कि वो चुपचाप रायगढ़ आकर 3/2 नंबर की जमीन उनके कहे व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दें अन्यथा उन्हे बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। बात यही खत्म नही हुई वकील ने जिन लोगों से उनकी जमीन के सौदे के नाम पर पैसे लिए थे उनसे भी उन्हे लगातार फोन करवाने लगा। तब उन्हे इस बात का पता चला कि वकील ने करीब 1.50 से 2 करोड़ रु से अधिक की राशि उनसे ले लिया है।
पीड़ित ने इस विषय में कोतवाली थाने में भी अतिरिक्त रूप से एक शिकायत की है। वहां भी नगर कोतवाल ने इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है। साथ ही यह भी कहा है कि वो जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज करेंगे।
इसी क्रम में आज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से मिलकर उन्हें भी घटना क्रम की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दी है और अपने वकील के अलावा शहर के कई जमीन माफियाओं के नाम आवेदन में लिखते हुए उनसे कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने यह भी बताया कि धोखाधड़ी के इस कृत्य में शामिल वकील के कारनामों को उजागर करते हुए उसके खिलाफ जिला अधिवक्ता संघ को भी आवेदन पत्र देकर उसके वकालत पेशे के पंजीयन को निरस्त करने का निवेदन किया है ताकि भविष्य में यह ठग बाज वकील उनकी तरह किसी और मजबूर से इस तरह की ठगी न कर पाए।