
डमरूआ न्यूज/सरिया। अभी सरकार बनी भी नहीं और एक स्थानीय भाजपा नेता इतने कान्फिडेंस में आ गए कि जैसे उन्हें किसी भी व्यक्ति की मानहानि करने का ठेका ही मिल गया हो। मानहानिकारक वीडियो को वायरल करने का जिन नेता जी के उपर यह आरोप लग रहा है वो पूर्व में एक मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। फिर भी वो अपनी नेतागिरी चमकाने में सावधानी बरतते नहीं दिख रहे हैं। सनद रहे कि सरिया में ओपी के जीत की कमान संभालने वाले स्थानीय नेता अरूण सराफ की इन उटपटांग हरकतों का खामियाजा ओपी सहित पूरे भाजपा को चुकाना पड़ सकता है। बहरहाल उक्त शिकायत पर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित पक्ष को दिया गया है।
सरिया में भाजपा का प्रदर्शन जोरदार चल रहा है ये बात वहां के कुछ भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रही है, इसलिए चुनाव के पूर्व कुछ इस प्रकार का विवाद उत्पन्न करना चाहते कि जिससे चुनाव की सारी गणित ही धरी की धरी रह जाए। दरअसल ये नेता जी चुनाव के उन्माद में इतने मस्त हो गए कि उन्होंने लगभग तीन साल पहले की एक वीडियो को एडिट कर वायरल कर दिया, इस बात से छुब्ध लोकेश प्रधान ने सरिया थाने में उक्त भाजपा नेता के विरूद्ध शिकायत कर उन पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि दिनांक- 01/11/2023 को सरिया निवासी अरूण सराफ पिता स्व. उपेन्द्र सराफ, उम्र लगभग 48 वर्ष द्वारा मेरी मानहानि कारित करने के उद्वेष्य से लगभग 3 साल पुराने एक वीडियो एवं फोटो को एडिट कर सोसल मीडिया के कई ग्रुपों में शेयर किया गया है, एवं अरूण सराफ द्वारा खबर सरिया सहित अन्य वाट्सएप गु्रप प्रसारित किए गए इस वीडियो को सही मानते हुए अन्य लोगों ने भी इसे फेसबुक सहित सोसल मीडिया के अन्य माध्यमों में फारवर्ड किया है। जिसे मेरे परिवार, रिष्तेदारों एवं पूरे प्रदेश के लोगों ने देखा है। अरूण सराफ के इस कृत्य से मेरी सामाजिक, पारिवारिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है एवं प्रदेश के कई स्थानों से मुझे उक्त वीडियो के संबंध में बार-बार फोन आ रहे हैं। उक्त 3 वर्ष पुराने वीडियो फोटो को केवल मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने एवं मेरी सामाजिक, पारिवारिक व व्यायवसायिक प्रतिष्ठा को भंग करने के उद्धेष्य से वायरल करने एवं हमेशा ही इस प्रकार के विवादों में रहने वाले अरूण सराफ पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें, ताकि इस प्रकार से मेरे सहित किसी भी अन्य व्यक्ति की प्रतिष्ठा को उक्त अपराधी न भंग कर सके।
भेजा जा रहा है कानूनी नोटिस
इस संबंध में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पीड़ित पक्ष की ओर से क्रिमिनल और सिविल दोनों प्रकार के मामले दर्ज करवाने के उद्धेष्य से आरोपी पक्ष को एक नोटिस भी भेजा जा रहा है जिसके बाद न्यायालय में मानहानि का मुकदमा भी चलाया जाएगा।