Damrua

कोसीर, देवगांव और सांकरा में 16 जुलाई को होगा राजस्व शिविर

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जुलाई 2024/ सारंगढ़ राजस्व अनुविभाग के ग्राम कोसीर, देवगांव और सांकरा में 16 जुलाई को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत कोसीर के शिविर में भदरा, सिंघनपुर, पासीद, मल्दा अ, रेल्हा, कोसीर, भांठागांव, कपिस्दा, कुम्हार, पाट, अंडोला, दहिदा, नवापारा, बटाउपाली अ, रक्शा, सिलयारी के ग्रामीण और बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत देवगांव के शिविर में देवगांव, नाचनपाली, बार के ग्रामीण तथा सरिया तहसील के ग्राम सांकरा के शिविर में बोरिदा, ठेंगागुडी, सांकरा, रामपुर, मोहदी, रैबो (डुबग्राम) और भरतपुर(विरान) के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।

नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram