चांपा थाना में हंगामा: रिपोर्ट लिखाने गया फरियादी खुद बन गया आरोपी, थाने में हुई पिटाई, अब पुलिस पर उठे सवाल!
चांपा। यहां थाना में कानून नहीं, “थाने के अपने कानून” चलते हैं! जो शिकायत लेकर पहुंचे, वही पिटकर निकले — और ऊपर से आरोपी भी बना दिए गए! मामला चांपा के एक युवक से जुड़ा है, जिसकी चारपहिया गाड़ी में तोड़फोड़ हुई। गाड़ी का शीशा टूटा तो वह थाने पहुंचा रिपोर्ट लिखवाने, पर यहां पुलिसिया…